PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिले के रामसीन थाना क्षेत्र में 27 अगस्त को मिले एक शव का डेढ़ महीने बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीण नाराज है। मामले में परिजन और राजपूत समाज की ओर से 15 अक्टूबर को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मृतक के बड़े भाई अभय सिंह ने बताया- रामसीन थाना क्षेत्र में 27 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे मांडोली से सिकवाड़ा मार्ग पर गणपत सिंह (42) पुत्र रणसिंह राजपूत का शव मिला था। सूचना पर जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव, भीनमाल डीएसपी अनराज सिंह, जालोर एएसपी रामेश्वर लाल, रामसीन थाना अधिकारी कमल किशोर सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर उसे परिजनों को सौप दिया। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
लेकिन घटना को 15 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं हुआ है। इसके कारण रामसीन में सर्व समाज ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन भी किया था। पुलिस ने तब 10 दिन में खुलासा करने का आश्वासन दिया, लेकिन फिर कार्रवाई नहीं की। 2 अक्टूबर को जालोर जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर 7 दिन में खुलासा करने की मांग की थी। इस दौरान परिजनों ने कहा कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है, जिसके कारण जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने राजपूत समाज सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे।