PALI SIROHI ONLINE
सिरोही,आबूरोड से खबर,
आबूरोड, आदिवासी बाहुल्य भाखर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाबा के रतोरा फली निवासी 19 वर्षीय छात्र गणेश कुमार पुत्र नानाराम गरासिया को 13 अक्टूबर को मध्य रात्रि को घर के नजदीक में जहरीला सांप काटने से बेहोश हो गया, गुजरात अंबाजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम,
आबूरोड:- आदिवासी अंचल में राजकीय अस्पताल की सुविधा नहीं होने से, अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में बेहोश दम तोड़ देते हैं, पूर्व में भी कई घटना हो चुकी है,
इधर:- आबूरोड तहसील के ग्राम पंचायत मुंगथला के झामर गांव में 20 वर्षीय विवाहित महिला को जहरीला सांप काटने से 13 अक्टूबर को मध्य रात्रि को मौके पर हुई मौत,
आबूरोड:-आदिवासी अंचलों में राजकीय अस्पतालों की सुविधा नहीं होने से आदिवासी लोगों को समय पर उपचार नहीं मिलने से दम तोड़ रहे,