PALI SIROHI ONLINE
लालगंज -रविवार को कुंडा रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रयागराज जनपद के गोविंदपुर शिवकुटी निवासी आर्यन कुमार सिंह (45) लखनऊ जाने के लिए प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था।
दौड़ते समय हो गया हादसा
आर्यन ने ट्रेन रुकने पर प्लेटफार्म पर पानी लेने का फैसला किया। जब ट्रेन चलने लगी, तो वह दौड़कर चढ़ने का प्रयास करने लगा, लेकिन अचानक फिसल कर ट्रैक पर गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसके एक हाथ और दोनों पैर कट गए।
प्लेटफार्म पर मची अफरातफरी
हादसे के बाद प्लेटफार्म पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। आर्यन को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर ने किया रेफर
अस्पताल में होश में आने पर आर्यन ने बताया कि ट्रेन पर चढ़ते वक्त पीछे से उसे किसी ने धक्का दे दिया था। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।