PALI SIROHI ONLINE
पाली-संत श्री नवलाराम महाराज की 112वीं पुण्यतिथि को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई।
पाली,शहर के पुनागर माता मंदिर (भाकरी) में सरगरा समाज की मीटिंग रविवार को आयोजित हुई जिसमें संत श्री नवलाराम महाराज की 112वीं पुण्यतिथि मनाने को लेकर विशेष चर्चा की गई।
संत श्री नवलाराम सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज चौहान ने बताया कि पूर्व वर्ष 2022 नवलाराम पुण्यतिथि कार्यक्रम का लेखा- जोखा समिति ने पूर्ण किया एवं शेष राशि समिति को सोपी गई।
संत श्री नवलाराम की 112वीं पुण्यतिथि सरगरा समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आगामी 9 नवम्बर 2024 को संत श्री नवलाराम महाराज की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। साथ ही शहर में कलश-शोभायात्रा , वरगोडा-झांकियाँ निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर विसर्जित होगी।