PALI SIROHI ONLINE
पाली।पाली में रविवार को जोधपुर जा रही एक निजी बस का बीच रास्ते में अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया। जिससे बस सड़क से नीचे गड्डे में उतर गई। हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री चोटिल हो गए। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।
रोहट SHO निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि तखतगढ़ से एक निजी बस जोधपुर के लिए रवाना हुई। बस रोहट थाने के मोरिया गांव के निकट हाईवे पर पहुंची ही थी। इस दौरान अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क से नीचे उतार कर रोक लिया। ताकि बड़ा हादसा न हो। बस को सड़क से नीचे गड्डे में उतारने के कारण बस में सवार करीब 25 यात्रियों को मामूली चोट आई है। सूचना पर मौके पुलिस भी मौके पर पहुंची। दूसरे वाहन से बाद में यात्रियों को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया।