PALI SIROHI ONLINE
पाली।पाली में रात के अंधेरे में एक युवक की पैर फिसलने से खेत में बने कुएं में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खेत में बने कुएं में उसका शव नजर आया। देर रात को पुलिस ने शव निकलवाकर बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
कोतवाली थाने के ASI सम्पतराज ने बताया कि पाली के हैदर कॉलोनी बजरंग बाडी निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र इब्राहिम खान (40) शनिवार शाम को बजरंगबाड़ी क्षेत्र स्थित खेत में रखवाली के लिए गया। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा और परिजनों के फोन भी रिसीव नहीं किए। ऐसे में उसकी तलाश में परिजन खेत पर गए। जहां कुएं में उसका शव नजर आया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिंटू मामा और उनकी टीम की मदद से शव को कुएं से निकलवाया और बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में शिफ्ट किया। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की गई।