PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत नारलाई
राजपूत समाज एवं श्री करणी सेना द्वारा पुज्य गुरुदेव का भव्य स्वागत किया गया,पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में हुआ शस्त्र व शास्त्र पूजन देसुरी। तपोनिधी बाल तपस्वी श्री कृष्ण भक्त परम पूज्य गुरुदेव दाता महेंद्रसिंह राणावत गादीपति श्रीकृष्ण धाम गुड़ा मांगलियान के सानिध्य में दशहरा के उपलक्ष में श्री राजपूत युवा संगठन पाली द्वारा आयोजित शास्त्र व शस्त्र पूजन महोत्सव पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में पूजा-अर्चना कर धर्मसभा का हुआ आगाज़ । इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए पुज्य गुरुदेव ने कहा कि क्षत्रिय समाज युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि अपने पूर्वजों की बनाई हुई मान मर्यादा व अखंडता को क़ायम रखें औऱ क्षत्रियों का कर्त्तव्य हैं कि धर्म की रक्षा करें व धर्म के हर पहलु पर तत्पर रहें।
इस धर्मसभा में मौजूद समाजसेवी भँवरसिंह मंडली, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी, पूर्व विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, आयोजनकर्ता अजयपालसिंह प्रमुख श्री करणी सेना मौजूद रहे। इस अवसर पर सैकड़ो युवा मौजूद रहे राजपूत समाज एवं श्री करणी सेना द्वारा पुज्य गुरुदेव का भव्य स्वागत किया गया।