PALI SIROHI ONLINE
दिनेश कुमार राव
सिरोही। गोल गांव असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व बड़े धूम धाम से मनाया
गोल का विकास टीम के नन्हे कार्यकता रामायण के पात्र ने ढल आज बस स्टैंड दुष्ट अन्न्यायी पापी रावण का आज दहन किया गया जिसमे राम लक्ष्मण और सीता मैया और जानकी का रूप कर किया रावण दहन
मनोज हीरागर युवराज छिपा आयुषी मीना कोमल हीरागर, नक्श सैन कुलदीप सैन अशोक मीना रोहित मीणा गौरव हीरागर कमलेश मीणा इत्यादि नन्हे कलाकारों अपनी कला का प्रदशन कर गांव का मन मोह लिया इस शुभ अवसर पर प्रकाश मीना, सलीम खान, रमेश छिपा, कल्पेश छिपा, हितेश छिपा, अमृत हीरागर, विशाल छिपा,मदन मीना, मुकेश मीना, भंवर मीना, राजेश सैन, दिलीप हीरागर व अन्य ग्राम वासियों का सहयोग रहा एवम बड़ा ही मनमोहक हुआ