PALI SIROHI ONLINE
जगदीशसिंह गेहलोत
सादड़ी । विजयादशमि का पर्व धूम धाम से मनाया गया विजयदशमी पर भगवान श्री राम ने रावण का अंत किया। भगवान राम ने जैसे ही अग्नि बाण छोड़ा रावण का पुतला धूं धूं कर जल उठा। उसके साथ ही मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया गया।
सादड़ी बस स्टैंड आजाद मैदान रावण दहन कार्यक्रम हुआ जहां बड़ी संख्या में सादड़ी सहित आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर जय श्रीराम के जयघोष रावण का अंत होते ही मैदान में भगवान श्रीराम के जयघोष गूंज उठे। लोगों ने एक दूसरे को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। इसके बाद भगवान श्रीराम की महाआरती हुई। साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की गई।