PALI SIROHI ONLINE
मेहसाणा-गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को टैंक खोद रहे मजदूरों पर मिट्टी गिर गई। हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा मेहसाणा से लगभग 37 किमी दूर जासलपुर गांव के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि जसलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर अंडरग्राउंड टैंक खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई। 7 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। तीन से चार मजदूरों के अभी भी मिट्टी में दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है।
स्टील आईनॉक्स स्टेनलेस प्राइवेट लिमिटेड में हादसे के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई जा रही है। कंपनी में अभी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। जब मजदूर टैंक खोद रहे थे, तब अचानक मिट्टी गिरी। मौके पर 5 एम्बुलेंस मौजूद हैं।