PALI SIROHI ONLINE
लखा राम गरासिया
*जय खेड़ा देवी मां जय चामुण्डा माता का मन्दिर कुण्डलावास में गरबा गरासिया क्षेत्र में आज सम्पन्न हुआ।*
सायरा ब्लांक में ग्राम पंचायत कुण्डलावास में गरबा नृत्य जोरदार नृत्य।यह पर मन्दिर के कोटवाल पुना राम गरासिया,मनरूप गरासिया और यहा के व्यवस्था युवा टीम की निगरानी में गरबा हो रहा है यहां पर इस गांव में चोथी बार गरबा सम्पन्न होने जा रहा है इससे पहले गांव रावछ में होता था वहां पर गमेती इलाके में होता था और कुण्डलावास से दूर भी पडता था और महिलाओं के लिए काफी समस्या होने की सम्भावना को देखते हुए गांव वालों ने राय करके हमारे गांव में गरबा होने से लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं पडे और कई रास्ते में लडाई झगडे और शराबी लोगों के लडाई झगडे से बच सकते हैं।इस कार्य को देखते हुए कदम उठाना पड़ा।आज हमारे गांव में गरबा शान्ति पूर्ण तरीके से हो रहा है हमारे गांव में गरबा देखने के लिए बीस गांवों के लोग यहा पर आ रहे हैं। यह सबके बिच में एक सेन्टर पर महिला व पुरुष भाग लेने आते हैं। यहां पर गरासिया क्षेत्र में कही पर गरबा नहीं है यहां पर दस पन्द्रह किलोमीटर दूर दराज के गांवों से आकर इस गरबा कार्यक्रम में हिस्सा लिया।यह जानकारी गोविंद गरासिया ने बताई।