PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दुजाना में पहाड़ी पर विराजमान मां चामुण्डा, 370 सीढियां चढ़ने के बाद होते हैं दर्शन, नवरात्रा में रहती है श्रद्धालुओं की भीड़
तखतगढ 11 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड के दुजाना गांव में रियासत काल से गांव के बीचों-बीच पहाड़ी पर मां चामुण्डा का प्राचीन मंदिर है। जहां हर साल नवरात्रा में चामुण्डा माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। पहले चामुण्डा मां के दर्शन करने के लिए पगडंडी से ऊपर चढ़ना पड़ता था। अब गांव के एक भामाशाह परिवार ने सीढ़ियों का निर्माण करवाया है। सीढियां चढ़ते समय सबसे पहले प्रवेश द्वार बीच में विश्राम गृह एवं महादेव मंदिर आता है ऊपर मां चामुण्डा का मंदिर ओर पास में काला भेरु बैठे हुए हैं।
आज यह मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है नवरात्रा में मंदिर पर दर्शनार्थियों कि भीड़ लगी रहती है। निचे गांव से ऊपर पहाड़ी पर ऐसा भव्य दृश्य दिखाई देता है जैसे मानो माता ग्रामीणो को देख रही है। मंदिर के लिए एक कमेटी भी बनी हुई है।जो मंदिर की व्यवस्था देखती है।
इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार भामाशाह परिवार ने करवाया था।
गांव के भामाशाह मामाश्री तेजराज जैन एवं पुर्व सरपंच दौलत सिंह राठौड़ की प्रेरणा से प्रेरित होकर श्रीमती सुमित्रा देवी पन्नालालजी राणावत चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई/दुजाना ने रियासत काल के प्राचीन मां चामुण्डा मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। ओर प्रवेशद्वार, विश्राम गृह एवं सीढ़ियों का निर्माण करवाया