PALI SIROHI ONLINE
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली का साक्षरता शिविर का आयोजित
जगदीशसिंह गेहलोत
देसुरी । निकटवर्ती नीपल आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति देसूरी के सानिध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ । हितेश सोनी ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, माडल फोर सीनियर सिटीजन वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और सरकार द्वारा चलाई जा रही लोककल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। उन्होंने जन उपयोगी सेवाओं (बैंकिंग, बीमा चिकित्सा, पेट्रोलियम, लिक्विड गैस, डाक इत्यादि) की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भागु नागर, कसुडी मीणा, आशा सहयोगिनी सरोज गर्ग , साथिन रतनी, सहायका हस्तू, शांता सहित महिलाएं व किशोरी बालिकाएं मौजूद रही।