PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-जिले के आनंदपुरी पंचायत समिति के तारवा गांव में गुरुवार सुबह एक ही गांव में 3 लोगों पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ।
हमले के बाद घायलों को उपचार के लिए बांसवाड़ा एमजी अस्पताल लाया गया। घायल वीरेंद्र ने बताया कि उसके पड़ोस में 11 साल का कल्पेश पुत्र अरविंद कटारा घर के बाहर खड़ा था। तभी एक कुत्ता आया और उस पर हमला बोलते हुए उसके हाथ पर काट लिया। यह देख कुछ दूरी पर खड़ा उसका बड़ा भाई 14 साल का संदीप बचाने पहुंचा तो उस पर भी पागल कुत्ते ने हमला कर दिया।
वीरेंद्र ने बताया कि हमले के वक्त वो घर ही था बाहर आवाज आई तो तुरंत लठ लेकर बचाने के पहुंचा। कुत्ते ने उस पर भी हमले कर पाव पर हल्का काट लिया। लेकिन तुरंत लठ मारने से वो मौके से भाग निकला। बाद में आस पड़ोस के लोग सहित घर के लोग भी मौके पर आए। बाद में निजी वाहन से इलाज के लिए एमजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया। किसी को गंभीर घाव नहीं हैं।