PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली इलाके के गायघाट पुल से सई नदी में कूदे युवक का शव दूसरे दिन गुरुवार को बेल्हा देवी मंदिर घाट पर बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को न देने पर एसपी ने शहर कोतवाल और चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज को कड़ी चेतावनी दी है।
बुधवार को हुई थी घटना
बीते बुधवार को सुबह करीब 11 बजे एक युवक ने गायघाट पुल की रेलिंग से छलांग लगाकर सई नदी में कूद गया। कूदने के बाद युवक ने नदी से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव में वह डूब गया। इस भयावह घटना का लाइव वीडियो भी पुल पर मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया था। हालांकि, इस दौरान युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।
गोताखोरों की मदद से मिला शव
स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से गुरुवार को दोपहर बाद बेल्हा देवी मंदिर घाट से युवक का शव खोज निकाला गया। शव की पहचान 26 वर्षीय शिवम गौतम, पुत्र कमलेश गौतम, निवासी जहनईपुर कोतवाली देहात के रूप में हुई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या का कारण अस्पष्ट
अब सवाल यह उठता है कि शिवम गौतम ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। इस बारे में परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं। उनके अनुसार, घर में सब कुछ ठीक चल रहा था और शिवम ने किसी भी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया। परिजनों ने कहा, “यदि वह कुछ बताता तो हम उसकी मदद करते।” वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शिवम शराब के नशे में था, जिसने शायद यह कदम उठाया।