PALI SIROHI ONLINE
बाली। दूदनी गांव में मंगलवार 15 तारिख को शनिदेव महराज मंदिर का वार्षिक भजन संध्या की तैयारी जोरों पर
उपखण्ड बाली क्षेत्र जवाई रोड पर दूदनी गांव स्थित भगवान शनिदेव के मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन कार्यक्रम मंगलवार को वार्षिक भजन संध्या आयोजित होगीं।
शनिदेव की पूजा भजन का आयोजन किया जाएगा दुदनी जवाई रोड पर स्थित भगवान शनिदेव मंदिर सालों से सादगी के साथ ग्रामीण भजन भक्ति करते आ रहे वार्षिक पूजा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा इस बार भी वार्षिक भजन कार्यक्रम की भव्यता देखने लायक होगी
शनिदेव मंदिर गांव के शनि भक्त मंडल ने बताया कि इस बार का भव्य आयोजन होगा बताया की शनिदेव वार्षिक पूजा भजन संध्या का बड़े ही भव्य तरीके से मनाने की रूपरेखा तैयार हों रही है शनि भक्त मॉडली की और से रिपोर्ट डीके देवासी को जानकारी देते हुए श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा प्रोग्राम को भव्य बनाने के लिए शाम 8 बजे से जोधपुर से कलाकार भजन जागरण करेंगे 15 तारीख मंगलवार को भक्त मंडल सभी कार्यकर्ता सभी जोरो पर तैयारी चल रही है भजन गायक कलाकार लीला बस्तीमल जोधपुर एंड पार्टी व किशन मेवाड़ एंड पार्टी शनिदेव भक्त मंडल बड़ी दूदनी समस्त ग्रामवासी बड़ी दूदनी शनिदेव भक्त मंडल ने कहा कि इस बार का आयोजन काफी भव्य होगा