PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने गैंग रेप मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर ले गए और उसके साथ रेप किया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट देकर बताया कि मासूम को बहला-फुसलाकर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर पचपदरा थाने में पॉक्सो सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच पचपदरा डीएसपी की ओर से की गई। नाबालिग का मेडिकल करवाकर उसके बयान करवाए गए। साथ ही मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की गई। आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
डीएसपी दशरथ सिंह ने बताया कि पचपदरा थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम ने तकनीकी मदद और सूचना के आधार पर आरोपी पीराराम पुत्र रुपाराम और तगाराम पुत्र गोरधनराम को डिटेन किया गया। पूछताछ के दौरान जुर्म कबूलने पर उसकी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने में कॉन्स्टेबल जसाराम और मेघाराम की भूमिका रही है।