PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज सदर बाजार में किसी जरूरी काम से आए धनारी निवासी शंकर प्रजापत की साइकिल पर रखी 50 हजार रुपए से भरी एक थैली चोर चुरा कर फरार हो गया। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना कैदी। जिसके आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शंकर प्रजापत किसी जरूरी काम से 50 हजार रुपए लेकर एक साइकिल की दुकान के पास पहुंचा तथा साइकिल को दीवार के सहारे खड़ी करके जैसे ही वह दुकान के पास आया, इसी दौरान पीछे से एक लड़का सफेद शर्ट पहन कर वहां पहुंचा। शंकर प्रजापत दुकान के बाहर झुक कर बैठा और वह किसी चीज को देखने लगा। शंकर प्रजापत जब तक उठकर खड़ा होता, तब तक वह युवक साइकिल से 50 हजार रुपए से भरी थैली लेकर चला गया। थोड़ी देर बाद शंकर प्रजापत जब साइकिल के पास पहुंचा तो उसे थैली गायब मिली।
पैसे नहीं मिलने से शंकर प्रजापत सकते में आ गया। वारदात की सूचना मिलने पर स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमर की जांच की उसमे युवक चोरी करता नजर आ गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।