PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
कुमावत बने संगम अध्यक्ष रीटनिंग अधिकारी ने दिलाई गोपनीयता की शपथ
तखतगढ 9 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार को जवाई जल उपयोक्ता समिति संख्या 11 के संगम अध्यक्ष के चुनाव तखतगढ़ के सिंचाई विभाग डाक बंगले में जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार एवं कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया की मौजूदगी में सुबह 8:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण संपन्न करवाए गए। बुधवार को जवाई जल उपभोक्ता समिति संख्या 11 के संगम अध्यक्ष पद को लेकर चेलाराम कुमावत और ऊमगिरी के बीच में सीधा मुकाबला हुआ। शाम 5:00 बजे मतदान समाप्ति के बाद 6:00 रिटर्निंग अधिकारी अक्षय कुमार ने परिणाम घोषित करने पर 505 मत चेलाराम को प्राप्त हुए जबकि ऊमगिरी को 128 मत मिले।
जिसमें चेलाराम कुमावत 377 मतों से विजय हुए। दरमियां रिटर्निंग अधिकारी ने नवनियुक्त संगम अध्यक्ष चेलाराम कुमावत को गोपनीयता की शपथ दिलाई रिटर्निंग अधिकारी अक्षय कुमावत व रोहित चौधरी ने बताया चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुए हैं। इस मौके पर जल संसाधन विभाग रमेश अभियंता अशोक पूनिया, जितेंद्र सिंह देवड़ा समेत स्टॉप मौजूद रहे। कुमावत को सुमेरपुर आहोर किसान संरक्षण समिति के महासचिव नरपत सिंह मदेरणा, संगम अध्यक्ष भीम सिंह, दिनेश कुमावत समेत किसानों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया,नव निर्वाचित संगम अध्यक्ष ने कहां की किसानों की समस्या के लिए हमेशा किसानों के साथ खड़ा रहूंगा,डाक बंगले में कानून व्यवस्था में हेड कांस्टेबल मकसुद खान समेत पुलिस जवान मौजूद रहै।