PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टु अग्रवाल
पाली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न कार्यों के लिए 2112 लाख रूपये राशि स्वीकृत
पाली, 09 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार व मंशानुरूप वर्षा से क्षतिग्रस्त हुये की स्थाई मरम्मत के लिये व आमजन को जल्द राहत देने के क्रम में उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दीया कुमारी ने पाली जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों से बाली, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, पाली एवं सोजत के विभिन्न कार्यों के लिए 2112.00 लाख रुपये राशि स्वीकृति जारी की है।
उन्होंने बताया कि वर्षा से क्षतिग्रस्त कार्यो की स्थाई मरम्मत की सैद्धांतिक सहमति दी गई है। जिसमें पाली जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए सड़कों व रपट मरम्मत के कुल 44 कार्यो के लिए 2112 लाख की राशि स्वीकृत की है।
सुमेरपुर
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से खिंदारा गांव सड़क कार्य के लिए 50 लाख, फालना से सुमेरपुर सड़क कार्य के लिए 40 लाख, सुमेरपुर से तखतगढ़ के लिए 69 लाख, सम्पर्क सड़क साण्डेराव गांव के लिए 22 लाख, सम्पर्क सड़क सुमेरपुर कस्बा सड़क कार्य के लिए 21.60 लाख, भावनगर वाया साली ग्राम में सीसी सड़क कार्य के लिए 25.30 लाख, सम्पर्क सड़क बाला सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 30.30 लाख, बिच्छु से गुंदोज ग्राम में सीसी सड़क निर्माण कार्य 30.30 लाख, बालराई से नवागुडा सीसी सड़क 30 लाख, गुरडाई से नागेश्वर नगर सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 35.90 लाख, सम्पर्क सड़क दयालपुरा के लिए 65 लाख, कुल सुमेरपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए 419.40 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
*मारवाड़ जंक्शन*
मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के विधायक केसाराम चौधरी के प्रयासों से सोमेसर से पांचेटिया सड़क कार्य के लिए 113.80 लाख, ढोला मांडल पुनाडिया सड़क कार्य के लिए 93.60 लाख, जोधपुर विनायिका सोजत भैंसाणा सोजत रोड़ कंटालिया बभाण के लिए 76.25 लाख, मारवाड़ जंक्शन से भगवानपुरा वाया बिठूडा कलां सड़क कार्य के लिए 35.30 लाख, बांता से पांचेटिया सड़क के लिए 69.20 लाख, सम्पर्क सड़क घोटाल जी का मंदिर के लिए 45.80 लाख, सम्पर्क सड़क गुडा दुर्गा के लिए 23.05 लाख, राणावास से गुडा रघुनाथसिंह सड़क के लिए 15 लाख, कंटालिया से मेलाप सड़क के लिए 15 लाख, जोजावर से ढेलपुरा सड़क के लिए 10 लाख, कुल 497.00 लाख रुपये की राशि मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत की गई।
पाली
पाली विधानसभा क्षेत्र के लिए नवीनीकरण कार्य झीतड़ा से भाकरीवाला के लिए 126 लाख, गुरडाई मार्ग से रपट मरम्मत कार्य में पाइप कल्वर्ट के लिए 75 लाख, खांडी से साजी रपट मरम्मत कार्य के लिए 60 लाख, डूगरपुर से सोनाईलाखा रपट मरम्मत कार्य के लिए 55 लाख, पाली विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 316 लाख रुपये राशि की स्वीकृति दी गई है।
*सोजत*
सोजत विधायक शोभा चौहान के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के लिए सारंगवास से हरियामाली सड़क कार्य के लिए 100 लाख, सोजत रामासनी खारीया नीव सड़क कार्य 110 लाख, सम्पर्क सड़क डोरनाडी 50.60 लाख, पाबुनाडी से धीनावास सीसी कार्य 10 लाख, गुडा श्यामा से खेडा नाबरा 16 लाख, चण्डावल से उदयसीकुआ सीसी कार्य के लिए 18 लाख, पिपलाद से देवलीहुल्ला वाया देवासीयों की ढ़ाणी के लिए 10 लाख, पाचवाकला से शिवपुरा वाया शिवनगर के लिए 22 लाख, चण्डावल बिंजागुडा खोडीया सड़क कार्य के लिए 35 लाख कुल 371.60 लाख रुपये की राशि विधानसभा क्षेत्र सोजत के लिए स्वीकृत की गई है।
बाली
उन्होंने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की अनुससा पर विधानसभा क्षेत्र के लिए भीमाणा से उपरला भीमाणा सड़क कार्य के लिए 40 लाख, सम्पर्क सड़क सोकड़ा के लिए 28 लाख, बेडा से मोरी सड़क के लिए 30 लाख, मुण्डारा से लाटाडा सड़क कार्य के लिए 75 लाख, बेडा से अन्यावरमाताजी सड़क कार्य के लिए 58 लाख, बीजापूर-गोरिया सीमा सड़क के लिए 80 लाख, चामुण्डेरी से लुन्दाड़ा सड़क के लिए 47 लाख, कोटा-सादलावा-टिपरी सड़क के लिए 47 लाख, बारवा-लुणावा सड़क के लिए 50 लाख, बाली-लुणावा सड़क कार्य के लिए 30 लाख, बाली विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 508 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई।