PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
पाली- मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल न्याति संघ पाली शहर के स्थायी सदस्य राजाराम जी नाडोला एवं परिवार द्वारा आशापुरा धाम नाडोल में शारदीय नवरात्रा पर्व के दौरान नौ दिन तक धाम पधारने वाले भक्तों हेतू विशाल भंडारे (महाप्रसादी) का आयोजन के लाभार्थी बनने पर शहर समाज द्वारा नाडोल धाम जाकर “भामाशाह सेवा सम्मान” प्रदान कर उनकी सेवा भावना को साधुवाद दिया।धार्मिक व समाज सेवा हेतू सदैव तत्पर इस परिवार के उज्जवल भविष्य हेतू मां आशापुरा से कामना की।
समाज द्वारा भामाशाह राजाराम मेवाड़ा की धर्मपत्नी कन्या देवी,सुपुत्र श्रवणकुमार, मनोहरलाल सहित सभी परिवार जनों का भी माला, ऊपरना ओढाकर मान सम्मान किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष छगनलाल गेहलोत,सचिव चम्पालाल सिसोदिया,कोषाध्यक्ष लालचंद कडेछा,पन्नालाल मेवाड़ा,दिनेश गेहलोत सहित शहर समाज की मातृ शक्ति भी उपस्थित रही।
सादर प्रकाशनार्थ!
~चम्पालाल सिसोदिया
सचिव
श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल न्याति संघ,पाली शहर