PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान सरकार ने लड़कियों के विकास और उनको सशक्त करने के उद्देश्य से कई योजनाएं शुरू की है। अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं तो आपके घर की हर महिला को ये पता होना चाहिए कि उनके लिए कौन-कौन सी योजनाएं लागू की गई हैं और इससे उन्हें क्या फायदे होंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपना करियर को मजबूती देकर सुखी जिंदगी व्यतीत कर सके।
यहां पर हम ऐसी ही 5 योजनाओं के बारे में बता रहे हैं जिसका फायदा राजस्थान की हर महिला को मिल रहा है-
लाडो प्रोत्साहन योजना
लाडो प्रोत्साहन योजना एक पुरानी योजना का नया स्वरूप है। योजना के अंतर्गत सरकार प्रदेश की हर बेटी को जन्म से लेकर 21 वर्ष तक पूरे 7 किश्तों में 1 लाख रुपए देगी, 1 अगस्त 2024 और उसके बाद जन्मीं बालिकाओं के लिए यह योजना मान्य है। यह योजना राजश्री योजना का बदला रूप है। राजश्री योजना (Rajasthan Rajshree Scheme) के अंतर्गत पहले प्रत्येक बालिका को 50 हजार रुपए ही मिलते थे लेकिन अब लाडो योजना में 1 लाख की सौगात मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार की इस योजना को राजस्थान सरकार ने भी अपनाया है। इस योजना के तहत, बालिका के माता-पिता या अभिभावक खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए बेटी की उम्र पैदा होने के बाद से लेकर अधिकतम 10 साल तक की होनी चाहिए।
इस योजना में न्यूनतम 250 रुपए सालाना से लेकर अधिकतम 150000 रुपए प्रति वर्ष जमा कराए जा सकते हैं। साल में एक बार 250 रुपए जमा कराना अनिवार्य होता है। इस खाते में सुविधा के अनुसार साल में 12 किस्तों में या एक साल में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए की रकम जमा करवाई जा सकती है। इस योजना का उद्देश्य है- बालिकाओं के भविष्य के लिए बचत को बढ़ावा देना।
मुख्यमंत्री बालिका संपूर्ण जीवन सुरक्षा योजना
राजस्थान में मुख्यमंत्री बालिका संपूर्ण जीवन सुरक्षा योजना द्वारा बालिकाओं को 30 हजार रुपए देने का प्रावधान है। योजना के तहत 1 या 2 बालिकाओं के जन्म के पश्चात हर बच्चे के नाम से 30 हजार रुपए की रकम डाक बचत योजना सुकन्या समृद्धि खाते में एकमुश्त निवेश की जाती है। इसके बाद जब बच्ची 21 साल की हो जाती है तो करीब 1.50 लाख रुपए तक की परिपक्वता राशि मिलती है। इतना ही नहीं उनके माता-पिता को भी 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी मिलता है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जो प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की लड़कियों की शादी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई। राजस्थान सरकार ने इस योजना द्वारा उन परिवारों को सहायता देने की मुहिम चलाई जो अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। योजना का उद्देश्य है कि इन परिवारों को आर्थिक सहायता देकर बेटियों की शादी में मदद करना।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति नि:शुल्क कोचिंग योजना
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति नि:शुल्क कोचिंग योजना एक सराहनीय पहल है। इसके तहत पिछड़े वर्ग के होनहार छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग का इंतजाम किया जाता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2021 में योजना प्रारंभ की गई थी।