PALI SIROHI ONLINE
सोजत-बासना, बोयल , नाथलकुंडी के सभी विधालयो में भामाशाह माँगीलाल सिरवी बासना द्वारा 950 स्कूली छात्र-छात्राओं को टिफिन और पानी की बोतल वितरित की
सोजत-निकटवर्ती बासना गाँव के भामाशाह माँगी लाल सिरवी द्वारा विधालयो के सभी 950 छात्र-छात्राओं को टिफिन और पानी की बोतल वितरित कीये , जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने बताया कि भामाशाह माँगी लाल सिरवी द्वारा विधालयो में कही बार स्कूली बच्चों को स्वेटर और जूते वितरित किये
भामाशाह के साथ पुखसिंह राजपुरोहित रन्दिया ,मंगलाराम सिरवी, मोहनलाल ,गोपाल सिंह खोखरा जिला सोशल मीडिया प्रभारी,रणवीर राठौड़,तुलसी देवासी,आदि ग्रामवासी उपस्थित थे,
इस अवसर पर जय बाल विधा मन्दिर के प्रधानाचार्य जय सिंह चौहान ,चेतन प्रकाश ,नारायण सिंह राठौड़,लीला देवी ,प्रियंका कवर ,मन्जू कवर,रिन्कू कवर,वर्षा शर्मा,पूजा शर्मा, ,वही राजकीय उच्च माध्यमिक विधायल बासना के प्रधानाचार्य कालूराम अणकिया, भेरा राम प्रजापत,मर्णाल अवस्थी,अरुणा राठौड़,सुरेन्द्र कुमार व्यास, धन सिंह जेतावत,हेमंत कुमार,निर्मला कुमारी मौजूद रहे,राजकीय उच्च माध्यमिक विधायल बोयल के प्रधानाचार्य जुगलकिशोर,चुन्नीलाल बॉस,गिरधारी सिंह,गजेन्द्र सिंह,नरेंद्र कुमार,विरम राम आदि स्टाप मौजूद रहे