PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज- मोरली में मां गणक माताजी प्रांगण में गरबो की धूम
दिनेश कुमार राव
शिवगंज समेत गावो में भी शारदीय नवरात्रि बड़े परवान पर मोरली गांव में मां गणक माताजी गरबा मंडल और ग्राम वासियों की ओर से हो रहा हे गरबों का आयोजन वही गुजराती गानों डीजे की धुन पर युवक युवतियां देवी देवता का रूप में धिरकते नजर आए वही गांव समते अनेकों गावो से देखने को आते हे लोग आकर्षण का केंद्र बना नवरात्रि महोत्सव वही गरबा महोत्सव के साथ साथ ड्रॉ का कार्यक्रम भी रखा जो नवरात्रि के नो दिन पूरे होने पर ड्रॉ खेला जाएगा जिसमे मोटरसाइकिल से छोटे बड़े अनेकों इनाम रखे गए और माताजी गरबा मंडल की ओर से रखी है।
https://www.instagram.com/reel/DA5OHs0NMqf/?igsh=MTlxNW1hNzh2dW1nNQ==
वीडियो