PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-तहसीलदार देशलाराम परिहार के आदेश पर देवस्थान बोर्ड सिरोही की ओर से गठित टीम ने मंगलवार को सारणेश्वर महादेव मंदिर का दानपात्र खोला। इसमें 8 लाख 19 हजार 873 रुपए निकले।
पूर्व नरेश पद्मश्री रघुवीर सिंह देवड़ा की उपस्थिति में टीम ने दानपात्र को खोला। दानपात्र से निकली राशि की मौका फर्द तैयार की जाकर राशि कमेटी द्वारा देवस्थान बोर्ड सिरोही में जमा करा प्रतिनिधि रमेशचंद्र भट्ट को सौंपे। इसके बाद दानपात्र पुनः सील कर मंदिर में रखा।
सिरोही तहसीलदार देशलाराम परिहार के आदेश पर सवेरे 11:00 बजे दो दान पात्र एक बड़ा व एक छोटा खोला। शाम 7.20 मिनट तक तक नोटों की गिनती चली। इससे पहले यह दानपात्र सितंबर 2023 में खोला था। तब 10 लाख 25 हजार रुपए निकले थे । राजस्व विभाग सहायक लेखाधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, टीआरए वसूली सुरेश पटेल, ऑफिस कानूनगो तहसील हाजा सिरोही, अति. ऑफिस कानूनगो जेठू सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक रामपुरा, सिरोही, मेरमंडवाड़ा, जावाल व पाड़ीव, नरसाराम मीणा वरिष्ठ सहायक व सीता मेघवाल कनिष्ठ सहायक हाजा, पटवारी सिरोही प्रथम, गोयली, गोल, रामपुरा, जावाल, वराड़ा व पाड़ीव, देवाराम देवासी व चेतन प्रकाश सहायक कर्मचारी समेत पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।