PALI SIROHI ONLINE
सिवेरा-उंद्रा में मंगलवार को सिरोही भाजपा जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत ने सुंधा माता पैदल संघ यात्रियों का स्वागत किया।
सिरोही में संत पागल बाबा, वैधनाथ महादेव मंदिर रामपुरा रोड पर पैदल यात्रियों का मालाएं पहनाक स्वागत किया। प्रकाश कुमार, सोहनलाल, विक्रम कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार व दिलीप कुमार सहित भक्तों का स्वागत किया। संत पागल बाबाजी आश्रम पर यात्रियों के लिए चाय, भोजन व पानी की व्यवस्था की