PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली जिले के बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की अनुशंसा पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बाली विधानसभा क्षेत्र व बाली विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न सड़कों को स्वीकृत कर क्षेत्र की सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी की है इस स्वीकृति के बाद विधानसभा क्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकार के समय से बिगड़ी सड़कों की हालत को अब नया स्वरूप मिलेगा जिससे स्थानीय वाहन चालको राहगीरों वह पर्यटकों को आवाजाही में आसानी होगी वही सड़क समस्या से निजात मिलेगी इन स्वीकृतियों को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया
यह मिली स्वीकृतिया
बीजापुर से गोरिया सड़क जो दानवरली तिराय से बीजापुर चौराये तक व बीजापुर से बीसलपुर सड़क व बोया जवाई वाया पैरवा बलवाना सड़क निर्माण व देसूरी गिराली रोड करीबन 13 किलोमीटर व गिराली उन्द्रथल धानदा रोड व मोकमपुरा से धानदा रोड व भीमाना से सेइ बांध सड़क निर्माण व दाँवरली से भीमाणा सड़क निर्माण कार्य व फालना से सुमेरपुर सड़क निर्माण बाली से लुणावा सड़क निर्माण व बारवा से लुणावा सड़क निर्माण व कोट बालियान से सादलवा टिपरि सड़क निर्माण चामुंडेरी से लुन्दाडा सड़क निर्माण व बेडा से अन्याय माताजी सड़क निर्माण व मुंडारा से लाटाडा सड़क निर्माण व बेड़ा से मोरी सड़क निर्माण व बाली से सम्पर्क सड़क सोकडा निर्माण व भीमाणा से उपला भीमाणा सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी होने से ग्रामीण वाहन चालकों में खुशी है ग्रामीण वाहन चालकों ने विभिन्न सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी होने पर बाली विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत का आभार जताया है
गौरतलब है की चामुंडेरी से लुन्दाडा सड़क निर्माण को लेकर मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान लुन्दाडा सरपंच जवारा राम मीणा व समाजसेवी भामाशाह नाहर सिंह ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को सड़क समस्या से अवगत करवाया था उस दौरान विधायक राणावत ने ग्रामीणों को आश्वत किया था कि जल्द ही नई सड़कों की सौगात पास करवा कर लाऊंगा इस के बाद बाली विधायक ने अपने वादे को निभाते हुए ग्रामीणों को तोहफा दिया लुन्दाडा व चामुंडेरी के ग्रामीणों ने चामुंडेरी से लुन्दाडा सड़क निर्माण को लेकर विधायक राणावत का आभार जताया है