PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर एक तरफ तो बीजेपी में खुशी की लहर हैं, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की इस बेटी के लिए नतीजे निराश करने वाले रहे हैं। क्योंकि भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी IAS परी बिश्नोई के पति भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से चुनाव हार गए। भव्य बिश्नोई को कांग्रेस के चंद्र प्रकाश ने नजदीकी मुकाबले में 1268 वोटों को अंतर से हराया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक आदमपुर सीट से भव्य बिश्नोई चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस के चंद्र प्रकाश ने 1268 वोटों से हराया है। उन्हें 65371 वोट मिले जबकि भव्य बिश्नोई के पक्ष में 64103 वोट पड़े। बता दें हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर जीत चुकी हैं। 5 सीटें अन्य के खाते में गई हैं।
आदमपुर में है बिश्नोई परिवार का दबदबा
भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल बिश्नोई के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं। यह हाई प्रोफाइल सीट बिश्नोई परिवार का गढ़ मानी जाती है। इस पर उनके दादा भजनलाल 9 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। भजन लाल और उनका परिवार ही आदमपुर सीट पर हावी रहे हैं, जो कि हिसार जिले में आता है। 56 साल में पहली बार बिश्नोई परिवार को इस सीट पर हार मिली है।
बीकानेर की रहने वाली हैं परी बिश्नोई
भव्य बिश्नोई की पत्नी परी बिश्नोई राजस्थान की बेटी हैं। परी बिश्नोई बीकानेर काकड़ा गांव की रहने वाली हैं। परी ने साल 2019 में यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक में 30वां स्थान हासिल किया था। IAS परी ने अपने तीसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की थी। उन्हें पहली पोस्टिंग में सिक्किम कैडर मिला था। भव्य से शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदलकर हरियाणा कर लिया है। भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई की शादी पिछले साल 22 दिसंबर को उदयपुर में हुई थी