PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-मानसून जाने के साथ ही उत्तर भारत में अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगा है। एक नया सिस्टम आज उत्तर भारत के ऊपर एक्टिव हुआ है, जिसके प्रभाव से आज बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश-बूंदाबांदी हो सकती है। इस सिस्टम का असर 9 अक्टूबर को भी देखने को मिल सकता है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हुआ है। इस सिस्टम का असर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा के साथ राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों पर देखने को मिल सकता है।
इस सिस्टम का असर 3 जिलों हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर के अलावा चूरू के आंशिक हिस्सों में रह सकता है। इन जिलों में कल दोपहर बाद बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
राजस्थान में कल कई शहरों के दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव हुआ। सीकर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालोर, माउंट आबू में कल दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। कल अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा बीकानेर और सीकर के फतेहपुर एरिया में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज
हुआ।
चूरू में 38.1, गंगानगर में 38, पिलानी में 37.6, बाड़मेर में 37.4, जैसलमेर में 37.8, फलौदी में 37.6, धौलपुर में 37.9, जालौर में 37.6 और कोटा में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ
जयपुर में दूसरे दिन भी छाए बादल
राजधानी जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह से लेकर दोपहर तक जयपुर में मौसम साफ रहा और धूप निकली। लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छाए और तापमान में थोड़ी गिरावट हुई। लगातार दूसरे दिन भी जयपुर में बादल छाए।
न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंचा
राजस्थान में दिन में भले ही गर्मी हो, लेकिन रात में अब हल्की ठंडक होने लगी है। कुछ शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। सीकर में 21, भीलवाड़ा में 21.9, उदयपुर में 21.5, बारां में 21.3, हनुमानगढ़ में 20.6 और सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।