PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे नेशनल हाइवे पर आक्यावड़ के समीप उदयपुर से पिंडवाड़ा की ओर जा रही कार आगे चल रही बाइक को टक्कर मारते हुए करीब 90 फिट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार में सवार दो जनों की मौत हो गई, वहीं बाइक चालक सहित एक गंभीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार गुजरात के भरूच निवासी प्रियंक पटेल (23) पुत्र भावेश पटेल अपनी पत्नी व दोस्त के साथ कार से उदयपुर होकर पिंडवाड़ा की ओर जा रहा था। दोपहर करीब 2 बजे हाइवे पर ऊखलियात टनल के बाद आक्यावड़ समीप अचानक आगे बाइक दिखने से कार पर नियंत्रण नहीं हो पाया और कार बाइक को टक्कर मारते हुए करीब 90 फिट गहरी खाई में जा गिरी।
बाइक सवार सती का खेत निवासी लक्ष्मण (26) पुत्र देवाराम गरासिया गंभीर रूप से घायल हो गया। वह गोगुंदा से देवला जा रहा था। दुर्घटना के बाद मौके पर एकत्र हुए राहगीरों ने खाई में उतरकर एक घायल को बाहर निकाला।
वहीं राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 चालक भंवर सिंह व ईएमटी रामसागर ने दोनों घायलों को मालवा चौरा पीएचसी पर पहुंचाया, जहां से दोनों को उदयपुर के एमबी अस्पताल पहुंचाया गया, इसमें एक बाइक सवार और कार में सवार प्रियंक है।
हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने राहगीरों के सहयोग से खाई में गिरी कार में एक युवक व युवती को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। टीम के भगवत सिंह झाला ने बताया कि दोनों की मौत हो चुकी थी, जिन्हें हाइवे एंबुलेंस से बेकरिया सीएचसी की मोर्चरी में भिजवाया गया।
सूचना मिलने पर बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और वाहनों को जब्त कर मौका पर्चा बनाया। उन्होंने बताया कि हादसे में अंजलि परमार (20) और एक अन्य युवक की मौत हो गई है जिसकी शिनाख्त नहीं हुई।