PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाई का गेज 66 वे दिन 58.30 फीट पर पहुंचा तीन प्रतिदिन घट रहा सेई बांध का गेज 6.65 मीटर
तखतगढ 7 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध में मंत्थर गति से कछुआ चाल भराव क्षमा की ओर बढ़ रहा है। जवाई का गेज 66 वे दिन सोमवार शाम 5:00 बजे जवाई बांध का गेज 58.30 फिट पार कर कर चुका है।
जल संसाधन विभाग नहर कांड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार एवं कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया ने बताया कि जवाई बांध का गेज सोमवार शाम 5:00 बजे तक जवाई बांध का गेज 58.30 फीट के साथ 6560.80 एमसीएफटी पानी पार हो चुका है। सहायक सेई बांध का गेज भी दिनोदिन कम होने से आवक जारी है। जिसका गेज सोमवार सुबह 8:00 बजे तक 6.65 मीटर के साथ 880.46 एमसीएफटी पानी हो गया है।
फिर भी मंथर गति से पानी की आवक जारी है। जिसे जवाई का गेज मे निरंतर बढ़ोतरी से भराव क्षमता की और बढ रहा है। इसी प्रकार सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध में 19.20 मीटर के साथ 214.214 एमसीएफटी पानी स्थिर बना हुआ है। ओर केर बांध का गेज भी 11.50 फिट के साथ 99.955 एमसीएफटी पानी उपलब्ध के साथ स्थिर बना हुआ है।
वीडियो