PALI SIROHI ONLINE
बाली। विधुत रखरखाव के चलते विधुत सप्लाई बाधित रहेगी नाना विधुत निगम के कनिष्ठ अभियंता शुभम शर्मा ने बताया कि दिनाँक 08/10/2024 को सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक 33 kv line का मैंटेनन्स कार्य के लिए शटडाउन रहेगा जिस कारण नाना भंदर कोठार चामुंडेरी लुंदाडां लालपुरा मालनु वेलार चिमनपुरा अमलिया ठंडीबेरी भिमाना कोयलवाव आदि गाँवो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कनिष्ठ अभियंता शुभम शर्मा
विद्युत विभाग नाना