PALI SIROHI ONLINE
चित्तौदगढ़-नवरात्रि के अवसर पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग में बाण माताजी मंदिर के पास, श्री बाण माताजी सेवा संस्थान द्वारा दसवां विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन पूरे भारत से लगभग 500 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हो रहा है। नौ दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हर दिन अलग-अलग मिठाई बनाई जा रही है। सुबह मंदिर में लगभग 2000 लोगों के नाश्ते की व्यवस्था की गई है, जबकि भोजनशाला में प्रतिदिन 5000 से 8000 लोगों के लिए भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी दीपसा सिसोदिया ने बताया कि भोजनशाला में घर जैसा शुद्ध भोजन परोसा जा रहा है।
इस भंडारे में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों में मुंबई से 1500 किलो बासमती चावल, सरस डेयरी से 700 किलो घी, बाली तहसील के पास लालराई से 650 किलो नमकीन, डीसा (गुजरात) से 500 किलो आलू, सूरत से फलाहार के लिए 450 किलो सामा, और पाली से 250 किलो लापसी का दलिया मंगवाया गया है।
9 तारीख को एक विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें जगदीश माली अपने भजनों से सभी का मनोरंजन करेंगे। प्रमुख कार्यकर्ताओं में शामिल हैं किशोर जी सीरवी (सोजत), गोविंदजी माली (उदयपुर), रतन जी (मोरखा), दीपसा (गूड़ामालानी), गणेश जाणवा (मोरखा), दिनेश (लुनावा), जेठू सिंह (पाली), छत्रमाल सिंह (नासिक), रघुनाथ सिंह (नाथद्वारा), मनीषा (बाड़मेर), यशपाल (महाराष्ट्र), महेश माली (डीसा, गुजरात), रोहित (लालराई), महेश (भंडार), मांगीलाल (दंतिवाड़ा), लंकेश (बालासार, जोधपुर), आशीष (पाली), हरम्मत (बीजापुर), किशन चौधरी (जालोर) और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता गुजरात, महाराष्ट्र, मुंबई, दिल्ली और उत्तराखंड से जल्द ही सेवा में सम्मिलित होंगे।
वीडियो