PALI SIROHI ONLINE
मुंबई।महाराष्ट्र के पुणे-पंढरपुर हाईवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार टेंपो और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि पीड़ित कास पठार घूमने गए थे।
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे सोलापुर जिले के करुंडे (तालुका- मालशिरस) में पुणे-पंढरपुर रोड पर हुई। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इस हादसे में राजेश अनिल शाह (उम्र 55), दुर्गेस शंकर घोरपडे (उम्र 28), कोमल विशाल काले (उम्र 32), शिवराज विशाल काले (उम्र 10) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आकाश लोंढे (उम्र 25), पल्लवी पाटिल (उम्र 30) और अश्विनी दुर्गेश घोरपडे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लासुर्णे (इंदापुर) से राजेश शाह कुछ लोगों को लेकर सतारा के कास पठार घूमने गए थे। इस दौरान जब वह गलत दिशा से वाहन लेकर जा रहे थे तो एक पुल पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये।
हादसे की सूचना मिलने के बाद सोलापुर ग्रामीण पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।