PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-मंडार में आबकारी एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पिछले 17 महीनों से फरार चल रहे थे। जिनमें से एक पर 8 और दूसरे पर एक मामला दर्ज है।
एसएचओ रविन्द्रपाल सिंह ने बताया कि एएसआई उदाराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसने मंडार में आबकारी एक्ट के तहत दर्ज मामले में पिछले 17 महीनों से फरार चल रहे थाना स्तर के टॉप 10 आरोपी सोहनलाल विश्नोई और विकास कुमार विश्नोई निवासी चितलवाना, सांचौर को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोहनलाल के खिलाफ पहले भी 8 और विकास कुमार के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है। आरोपियों से आबकारी एक्ट के तहत दर्ज मामले में जांच जारी है।