PALI SIROHI ONLINE
बांरा-भंवरगढ़. अहमदाबाद से भिंड की ओर जा रही यात्री बस सोमवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे से 3 किमी आगे जामुनिया खाळ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सहायक उप निरीक्षक हुकमचंद नागर ने बताया कि सोमवार सुबह 4 बजे के आसपास अहमदाबाद से भिंड की ओर जा रही बस का अगला टायर फट गया।
ऐेसे में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पलट गई। घटना में बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी का प्राथमिक उपचार करवा दिया गया है। किसी को भी गंभीर प्रकार की गंभीर चोट नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
https://x.com/mukeshgaur555/status/1842459489150066730