PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
श्री कुमावत समाज सेवा ट्रस्ट (रजि.) मालाड कांदीवली के तीन पदों पर चुनाव संपन्न।
खिमराज अध्यक्ष, हरीश कुमार सचिव, और किशन लाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित
तखतगढ 7 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) श्री कुमावत समाज सेवा ट्रस्ट (रजि.) मालाड कांदीवली मुंबई महाराष्ट्र की नवीन कार्यकारणी को लेकर रविवार रात्री को समाज की जनरल बैठक आयोजित गई। बैठक में समाज की नवीन कार्यकारणी गठित करने के लिए तीन पदों का अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, चुनाव संपन्न करवाया गया।
जिसमें अध्यक्ष पद पर खिमराज सुन्दवेशा आगतड़ा की जीत हुई
सचिव पद पर हरीश कुमावत अगवरी की जीत हुई। और कोषाध्यक्ष के पद पर किशन लाल डाबी तखतगढ़ की जीत निर्वाचित होने पर सभी उपस्थित समाज बंधुओ ने दिल से वोट कर इन समाज बंधुओ को विजय बनाकर समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी भी सौपी है।
इस अवसर पर सभी समाज बंधुओ द्वारा नव नियुक्त अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का माला पहनकर स्वागत बहुमन कर बधाई देते हुए कहा कि हम आशा करते हैं। कि हमारे समाज के प्रति निष्ठावान एवं अच्छे कार्य कर समाज को ऊंचाइयों पर ले जाए हम सभी कुमावत समाज बंधुओ का हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त करते है।