PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-गोगुंदा-बड़गांव से सटे जंगलों में लेपर्ड की तलाश जारी है लेकिन अभी लेपर्ड दिखा नहीं पर गोगुंदा ब्लॉक में दूसरी जगह पर लेपर्ड आम लोगों को दिखाई दे रहा है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें लेपर्ड गोगुंदा के पास नांदेशमा क्षेत्र में सड़क किनारे से गुजर रहा है और उसके आगे ही गरबा कार्यक्रम चल रहा है।
जहां वन विभाग की टीमें लेपर्ड को तलाश रही है उस जगह अभी तक लेपर्ड नहीं दिखा लेकिन दूसरे जंगलों में लेपर्ड का मूवमेंट देखा जा रहा है। लेपर्ड की तलाश के बीच ही लेपर्ड ने दूसरे स्थानों पर लोगों और मवेशियों पर हमला करने के प्रयास किए है।
नांदेशमा का जो वीडियो आया है उसमें तो साफ लेपर्ड दिखाई दे रहा है। यह वीडियो उसी रोड से कार में गुजर रहे एक परिवार ने बनाया। इसके साथ ही वहां से गुजरी अन्य गाड़ियों के लोगों ने भी गाड़ी के अंदर से वीडियो शूट किया है।
रविवार रात का यह वीडियो बताया जा रहा है जिसमें जसवंतगढ़ से नांदेश्मा जाने वाले रोड पर लेपर्ड दिखाई दिया। लेपर्ड सड़क किनारे आगे बढ़ता जा रहा था। जैसे ही गाड़ियों की लाइट उनकी आंखों पर पड़ रही तो वह झाड़ियों में जाता और वापस बाहर आ जाता है।
बताते है कि इस रोड पर अक्सर लेपर्ड दिखाई देता है। बीती रात को ही नांदेशमा में चामुंडा माता मंदिर रोड के समीप भी लेपर्ड देखा गया। जिस जगह लेपर्ड दिखा उसके कुछ आगे ही गरबा हो रहे थे।
केसरियाजी में लेपर्ड ने दो बछड़ों को मारा
इधर, उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर स्थित ऋषभदेव के पास भी लेपर्ड ने दो बछड़ों का शिकार किया है। यहां पर पगल्याजरी रिछा गोड घाटा पर कमलेश नाथ पुत्र लक्ष्मण नाथ के बाड़े में आज सुबह करीब 4 बजे लेपर्ड ने वहां बंधे बैल और गाय के बछड़े को मार दिया। बताते है कि लेपर्ड दोनों बछड़ों को घर से करीब 200 मीटर खीच कर ले गया। सूचना पर वनपाल राजेन्द्र नायक मौके पर पहुंचा और मौका पर्चा बनाया।