PALI SIROHI ONLINE
पाली। रोहट नेशनल हाईवे 62 पर टोल प्लाजा को लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों में रोष है। 10 दिन पहले टोल अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने के लिए समय मांगा था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल टैक्स से मुक्त किया जाए और 27 किलोमीटर की दूरी पर बने दो टोल प्लाजा में से एक को हटाया जाए। व्यापार मंडल ने भी प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।