PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा जिले की गिड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3.764 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद किया है। भनक लगने पर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने तीन-चार किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
गिड़ा पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि चीबी गांव में घर में से आरोपी हनुमानराम पुत्र ज्वाराराम अवैध मादक पदार्थ का कारोबार कर रहा है। थाने की टीम ने उसके घर पर दबिश दी। आरोपी पुलिस को देखकर रेतीले धोरों में भागने लगा। इस दौरान खेत में प्लास्टिक के कट्टे 3.764 किलोग्राम अफीम का दूध फेंक दिए। पुलिस टीम ने धोरों में 3-4 किलोमीटर तक पीछा किया। लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा।
गिड़ा थानाधिकारी देवाराम के अनुसार आरोपी देवाराम पुत्र ज्वाराराम निवासी चिबी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। बरामद अफीम दूध की कीमत करीब 19 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल गुमाननाथ की अहम भूमिका रही है। साथ में कांस्टेबल डालूराम, बांकाराम, देबूसिंह, शेभूराम शामिल रहे।
आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 6 मामले है दर्ज
आरोपी के क्राइम रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ तीन मामले गिड़ा थाने में 2 मामले पचपदरा थाने में मारपीट, एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज है। वहीं, एक मामला एनडीपीएस का राजसमंद जिले के दिवेर में साल 2013 में दर्ज है।