PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
पाली जिले के मारवाड़ उपखंड के ग्राम सवराड़ बंद रहे बाजार आमजन में आक्रोश (शिवराजपुर )सवराड़ में संत के साथ मारपीट का मामला आमजन में भारी आक्रोश।
जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आमजन करेंगे उग्र आंदोलन
डीएसपी देरावरसिंह सोढा व सोजत रोड थाना अधिकारी जब्बर सिंह ने ग्रामीण से समझाइश कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दियाम
सोजत रोड़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम (शिवराजपुर )सवराड़ में 30 सितंबर को संत गोमती गिरी महाराज के साथ हुई मारपीट को लेकर रविवार को संत महात्मा भवर गिरी महाराजा व पुनाघर संत भोलागिरी महात्मा के आदेशा अनुसार सवराड़ बंद का आह्वान किया था जो शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रखा था जिसमे संतो का आगमन, सभी संगठन व समस्त ग्रामीणों द्वारा बाजार बंद रख पूरा गांव में कार्य की छुट्टी रख सभी ग्रामीण गांव के मुख्य बस स्टैंड पर धरने पर बैठ गए ग्रामीणों के जन सैलाब को देखकर संतो के जमावड़ा व हिंदू संगठन द्वारा गोमती गिरी महाराज के मारपीट के आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ने का पूरा विरोध किया गया।
जिसमे सभी संतो ने व ग्रामीणों ने अपनी अपनी बात को रखी गई। सवराड़ सरपंच प्रतिनिधी महेंद्र कुमार ने बताया की सभी संतो व संगठन व ग्रामीणों के निर्देशा अनुसार पुलिस प्रशाशन को 3 दिन का और समय दिया गया जिसमे उप पुलिस अधीक्षक देरावर सिंह सोढा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया उसके बाद सभी संतो ने व संगठन के पदाधिकारी व ग्रामीणों ने उनकी बात को सहमत होकर धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने को तीन दिन के लिए आगे लिया गया कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन किया जाएंगा। जिसमे सभी संतो के मण्डल से संतो की जमात का आगमन होगा सभी हिंदू संगठन, सम्पूर्ण ग्रामीणो द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसमे संत भवर गिरी महाराजा, सज्जनदास महाराज पाली,भोलागिरि महाराजा, किशन गिरी, हिम्मत नाथ, फतेहगिरी, नेम भारती, ओम गिरी, राम गिरी, हिमालय गिरी अन्य संतो का आगमन हुआ। विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल, गोपुत्र सेना, करणी सेना, बजरग सेना आदि के पदाधिकारी का आगमन हुआ। समस्त सवराड़ ग्रामवासी उपस्थित थे
इनका कहना
ग्राम सवराड़ में संत के साथ हुई मारपीट को लेकर मेरे स्वयं की देखरेख में टीम गठित कर दी गई है मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
देरावर सिंह सोढा पुलिस उप अधीक्षक सोजत सर्कल