PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में संचायत वाटिका के पास स्थित एक ज्वेलरी शॉप को शनिवार रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर शॉप के शटर को तोड़कर हजारों रुपए के चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सागवाड़ा निवासी ज्वेलर सुमित पंचाल ने बताया कि शनिवार रात को वह अपनी ज्वेलरी शॉप बंद करके घर चला गया। रविवार सुबह सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और शॉप में चोरी हो गई है। सूचना पर शॉप पर पहुंचा तो शॉप का शटर टूटा हुआ था। वहीं शॉप के अंदर काउंटर पर लगे ज्वेलरी डिस्प्ले टूटे हुए थे। डिस्प्ले में लगे हजारों रुपए के चांदी के जेवर गायब थे। चोर शॉप से हजारों के चांदी के जेवर चुराकर ले गए। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें 3 चोर दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ज्वेलर ने सागवाड़ा थाने मे चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सागवाड़ा नगर में इससे पहले भी चोरी की वारदातें हुई हैं, लेकिन पुलिस उन वारदातों का खुलासा करने में नाकाम है।