PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड । आबूरोड के अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की केंद्रीय योजना और राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् के तत्वावधान में शनिवार को जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित कॉलेज स्तरीय बालिका छात्रावास में रानी दुर्गावती की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडवोकेट एवं समाजसेवी दुर्गेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि जगदीश रावल, प्रदेश शिक्षा आयाम प्रमुख, वनवासी कल्याण परिषद् उदयपुर और छात्रावास अधीक्षिका बादली गरासिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
छात्रावासी बालिकाओं और संगठन मंत्री द्वारा अतिथियों का सम्मान उपरणा ओढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रांत शिक्षा प्रमुख जगदीश रावल ने संगठनात्मक जानकारी प्रदान की और रानी दुर्गावती के प्रेरणादायी जीवन के प्रमुख प्रसंगों को साझा किया। उन्होंने रानी के अदम्य साहस, कुशल युद्ध कौशल, प्रशासनिक क्षमता और नेतृत्व की सराहना करते हुए अतीत के गौरव और वर्तमान आदर्श के महत्व पर प्रकाश डाला।
रानी दुर्गावती की जयंती के साथ-साथ जनजाति स्वतंत्रता सेनानी राणा पुंजा की जयंती भी मनाई गई, जिसमें उनके साहसी व्यक्तित्व, राष्ट्रभक्ति और समर्पण की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि दुर्गेश शर्मा ने रानी दुर्गावती को वीरता की प्रतिमूर्ति बताया, जिन्होंने अपने अंतिम सांस तक मुगलों से संघर्ष करते हुए आत्मोत्सर्ग किया और भारत के लिए प्रेरणा का स्रोत बनीं।
छात्रावास अधीक्षिका बादली गरासिया और संगठन मंत्री नवल राम ने बालिकाओं से संवाद करते हुए कैरियर, जागरूकता, और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर चर्चा की। संगठन मंत्री लालाराम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर तहसील संगठन मंत्री लाला राम गरासिया और कॉलेज छात्रावास की बालिकाएं भी उपस्थित रहीं।