PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जाडन-सरदार समंद स्टेट हाईवे पर सोवणिया गांव के पास सीताराम ढाणी में शनिवार तड़के लूट हो गई। करीब तीन बजे महिला की सोने की कंठी और बोर लूट लिया। महिला बेटी के साथ बरामदे में सो रही थी। परिवार के लोग चौक में सो रहे थे। घटना के बाद मां-बेटी ने शोर मचाया तो परिवार के लोग व ग्रामीण जागे और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे खेतों के रास्ते फरार हो गए। पीड़िता का कहना था कि बदमाश दो-तीन थे, जो घर के पिछवाड़े खेतों के रास्ते से आए और गए। सदर थाने से उप निरीक्षक शिवनारायण मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
सदर एसएचओ अनिल विश्नोई ने बताया कि सीताराम ढाणी में मांगीलाल भाट का घर ढाणी के अंतिम छोर पर है। रात को मां-बेटी पीछे का दरवाजा बंद करना भूल गई थीं। शनिवार तड़के करीब 3 बजे खुले दरवाजे से चोर अंदर घुसे और मांगीलाल भाट की पत्नी शारदा के सिर में पहला सोने का बोर व गले में पहनी कंठी छीन कर भाग गए। मां-बेटी का शोर सुन कर परिजन व ग्रामीण चोरों के पीछे भागे, लेकिन रात के अंधेरे में वे खेतों के रास्ते फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि वारदात से पहले तीन-चार बदमाशों ने ढाणी के पीछे खेत में एक जगह बैठकर शराब पी और उसके बाद खेतों के रास्ते से ढाणी में वारदात कर उसी रास्ते भाग गए।