PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत नारलाई
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय कि बैठक आयोजित,शिक्षक समस्या पर हुई चर्चा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देसूरी की बैठक जिला सभाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार निर्मल व अध्यक्ष विक्रम कुमार मीणा के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाणेराव में आयोजित हुई।
आयोजित बैठक में शिक्षकों कि विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए शीघ्र निस्तारण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही प्रस्ताव लिया गया कि एनपीएस में जमा राशि को जीपीएफ 2004 में समायोजित कर कार्मिकों को राहत प्रदान करें। इस अवसर सभी मौजूद शिक्षकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कि पुर्व में जारी पट्टे पर शिक्षक संघ का कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया जाएं जिससे ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम सुगमता पूर्वक सम्पन्न हो सकें।
इस अवसर पर विक्रम सिंह जैतावत, महेंद्र सिंह गेहलोत नारलाई, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह भाटी,मुकेश कुमार जांगिड़, विमलकुमार जोशी, उदाराम मकवाना, मांगीलाल लखारा,मनोहर सिंह गेहलोत, मोहनलाल सरगरा, जगदीश सुथार, भैरूसिंह राणावत, कालुराम माली, श्रीमती कुसुम गोस्वामी, कुलदीप मीणा, आसाराम मीणा,रामदेवाराम सहारण, गोरधनलाल, लक्ष्मण लाल राठौड़, रामेश्वर जांगिड़, मुकेश कुमार मालवीय, सुर ज्ञान वर्मा,पवन विशनोई,कमोद प्रसाद मीणा सहित शिक्षक उपस्थित थे।