PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के आहोर रोड पर निजी होटल विजय पैरेडाइज में 33 केवी की बिजली लाइन के नीचे गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की स्वीकृति को तुरन्त निरस्त करने की मांग लेकर शनिवार को एक संगठन के लोग तहसीलदार के पास पहुंचे और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
विहिप के सदस्य सोहन अग्रवाल ने बताया- आयोजन स्थल के ऊपर से 33 केवी की बिजली लाइन गुजर रही है। उसके नीचे गरबा महोत्सव का आयोजन बड़े हादसे को न्योता देना है। हादसे की आशंका के चलते ज्ञापन दिया है।
उन्होंने बताया- वैदाग्रणी कला सांस्कृतिक संस्थान के द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। जिन्होंने गरबा महोत्सव के नाम पर विभिन्न संगठनों व आमजन से धन राशि एकत्रित की। जिसके बाद महोत्सव समिति ने बिना पूछे कुछ लोगों के नाम आयोजन समिति में लिख दिए।
इन नाम पर लोगों को ऐतराज था। आयोजन समिति ने गरबा महोत्सव को धार्मिक नही सांस्कृतिक कार्यक्रम बताया है। इससे नाराज लोगों ने जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर गरबा महोत्सव बंद कराने की मांग की।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दिनेश जीनगर, नारायणलाल, जितेन्द्र सैन, लाखाराम, प्रवीण कुमार, प्रवीणसिंह, विरेन्द्र, जितेन्द्र सोनी, भरत बोराणा, बंशीलाल सोनी, हेमेन्द्रसिंह बगेडिया, हुकमीचंद सोलंकी, गोविन्द व सुरेश सोलंकी सहित कई लोग मौजूद रहे।