PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा में रोड पर अचानक पशु आने से कार बेकाबू होकर दो-तीन बार पलट गई। कार में एक ही परिवार के चार सदस्य थे। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। हादसा शनिवार दोपहर 2 बजे जिले के समदड़ी थाना इलाके में समदड़ी बाइपास पर हुआ।
समदड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरि शंकर ने बताया- मंडोर (जोधपुर) निवासी हंसराज गहलोत (70) पुत्र अचलूराम अपने बेटे और परिवार के साथ कार से मोकलसर से जोधपुर की तरफ जा रहे थे। समदड़ी बाइपास पर सड़क पर अचानक पशु आने से कार बेकाबू हो गई।
कार दो तीन बार पलटी। इससे हंसराज गहलोत की मौत हो गई। तीन अन्य भी घायल हो गए। घायलों को समदड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया। शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है