PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंडिया रोड स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार को अचानक बॉयलर में ऑयल पाइप में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर 4 दमकलें मौके पर लेकर दमकलकर्मी पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पाली के मंडिया रोड पर नेशनल डाईंग एण्ड प्रिटिंग वर्क्स नाम से फैक्ट्री है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि फैक्ट्री में लगे बॉयलर में ऑयल की पाइप फूट गई। जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग बॉयलर तक पहुंच गई। आग की लपटे आकाश में कई फीट ऊपर तक उठी नजर आई। क्षेत्र में आग के कारण धुंआ ही धुंआ हो गया। सूचना पर नगर परिषद की दो दमकलें मस्तान बाबा के पास बने दमकल ऑफिस से, एक शिवाजी नगर से और एक रीको से दमकल मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे से ज्यादा तक दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे रहे तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कई जने अपने मोबाइल में आगजन की घटना को कैद करते नजर आए।