PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिंटु अग्रवाल
पाली-वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, मंत्री कुमावत ने दिखायी हरी झंडी दिखाकर वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन को रवाना किया, पाली 5 अक्टूबर /वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के अंतर्गत आज ष्षनिवार को वर्ष 2022 के शेष रहे यात्रियों को पाली रेलवे स्टेशन से सायं देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर वरिष्ठ जनो की ट्रेन को रवाना किया।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुये मंत्री जोराराम ने कहा कि तीर्थ यात्रा में अयोध्या में भगवान राम के दर्षन होंगे व ़ऋषिकेष व हरिद्वार में गंगा स्नान होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल षर्मा ने आप सबको बधाई संदेष भेजा है और उन्होंने सभी को इसके लिये बधाई दी।
ये ट्रेन वाया भगत की कोठी जोधपुर,मेड़ता रोड होते हुए अयोध्या, हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए रवाना हुई। देवास्थान विभाग जोधपुर , सहायक आयुक्त ओमप्रकाष पालीवाल ने बताया कि जिसमें पाली, जालौर, सिरोही एवं सांचैर जिले के 280 यात्रियों को या़त्रा करवायी जायेगी।
इस अवसर पर तीर्थ यात्रा में महिलाओं ने खुषी जाहिर करते हुये रेल में भगवान के भजन व गीत भी गाये।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व सभापति ,महेन्द्र बोहरा , पूर्व उपसभापति मूलसिंह अतिरिक्त जिला कलक्टर ,डाॅ बजरंग सिंह , उपखंड अधिकारी भागीरथ ,तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, असिसटेंट कमिष्नर देवास्थान जोधपुर, ओमप्रकाष पालीवाल , ओमवीर सिंह ताड़ा , प्रबंधक राजकमल त्रिवेदी ,पुखराज पटेल , त्रिलोकराम चैधरी ,रामकिषोर साबु , पुखराज बंजारा आदि मौजूद रहे।