PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बोलेरो सवार बदमाश ने गाड़ी को बाइक पर चढ़ाते युवक को जान से मारने की कोशिश की। गाड़ी के नीचे बाइक फंसने के कारण बोलेरो रुक गई। घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया। बदमाश को भी डिटेन कर लिया गया है। घटना बाड़मेर शहर की पॉश कॉलोनी महावीर नगर पोस्ट ऑफिस के पास की है। घटना से जुड़े दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए है।एक वीडियो में बदमाश गाड़ी चढ़ाते हुए और दूसरे में दो युवक और एक महिला आपस में लड़ते हुए दिख रहे है। हमला करने के कारण कह जांच की जा रही है।
महिला दोस्त के साथ था बोलेरो सवार जानकारी अनुसार देवाराम पुत्र गोरखाराम निवासी सायम का तला हाल रामनगर ने अपनी महिला दोस्त के साथ महावीर नगर शुभमन होटल के पास बोलेरो गाड़ी से चार-पांच चक्कर निकाले। गाड़ी से महिला मित्र के साथ नीचे उतरा। उसके बाद वहां खड़े युवक मनोज पुत्र मेघाराम निवासी भियाड़ के बीच कहासुनी हो गई। तीनों आपस में लड़ने लगे। गुस्साए देवाराम ने बोलेरो गाड़ी में बैठकर बाइकों को टक्कर मारते हुए मनोज पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बाड़मेर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।सूचना पर रीको थानाधिकारी देवाराम, कोतवाली पुलिस मय जाब्ता और डीएसपी रमेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। बोलेरो गाड़ी के नीचे फंसी बाइक को निकालने की कोशिश की लेकिन निकल नहीं पाई। क्रेन मशीन से गाड़ी को उठाकर बाइक को नीचे निकाला गया। करीब साढ़े 11 बजे गाड़ी को जब्त किया गया।
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है- एक बदमाश जो आदतन अपराधी है। वह शुक्रवार रात को महावीर नगर पोस्ट ऑफिस के पास बोलेरो गाड़ी में महिला दोस्त के साथ आया था। यहां पर 5-7 बार चक्कर निकाले। यह देवाराम हमेशा यहां पर उत्पात मचाता है। इस भीड़भाड़ इलाके में हर वक्त हादसा होने का डर लगा रहता है।डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया- देवाराम को हिरासत में ले लिया गया है। बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।दो वीडियो आए सामनेहादसे से जुडे दो वीडियो सामने आए है। एक वीडियो 7 सेकेंड का है। जिसमें बदमाश बोलेरो कैंपर गाड़ी को बाइक पर चढ़ाते हुए युवक पर जानलेवा हमला करता नजर आ रहा है। वहीं एक महिला भी पास में खड़ी है। वहीं दूसरे वीडियो 59 सेकेंड का है। जिसमें दो युवक व एक महिला आपस में लड़ रहे होते है। वहीं एक बदमाश युवक बोलेरो बैठकर गाड़ी ऊपर चढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
Video